नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- SK Minerals IPO Listing: भले ही बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली है है। इसका फायदा एसके मिनिरल्स (SK Minerals) को लिस्टिंग में मिला है। कंपनी की मजबूत लिस्टिंग हुई है। लिस्टिंग के बाद खरीदारी की वजह से शेयरों में अपर सर्किट भी लगा है।19% से अधिक का फायदा बीएसई में एसके मिनिरल्स के के शेयर 14.17 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 145 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। इस उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 152.25 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। बता दें, मौजूदा समय में यह स्टॉक अपने इश्यू प्राइस से 19.88 प्रतिशत की उछाल हासिल कर चुका है। यह भी पढ़ें- 2 दिन में 12 गुना सब्सक्राइब, GMP 145 रुपये, IPO पर दांव लगाने का आखिरी मौका10 अक्टूबर को खुला था आईपीओ एसके मिनिरल्...