धनबाद, जनवरी 1 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। धनबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में धूम-धड़ाके के साथ पुराने साल की विदाई और नए साल का स्वागत किया गया। कहीं डांस, कहीं मस्ती तो कहीं आतिशबाजी। नए साल के आगमन की खुशी में पूरा शहर पूरी रात सराबोर रहा। शहर के क्लब, होटल और रिजॉर्ट में गीत-संगीत के साथ डीजे की धुन पर देर रात तक युवा थिरकते रहे। धनबाद क्लब में जहां इशिका सहगल ने अपने सुरों से महफिल सजाई तो वहीं यूनियन क्लब में डीजे पूजा और लेडी किर्लस की जबरदस्त परफॉमेंस ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। रात 12 बजते ही आतिशबाजी शुरू हो गई। धूम-धड़ाके से आसमान रोशन हो उठा। साथ ही हैपी न्यू ईयर की आवाज गूंज उठी। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर नए साल की बधाई दी। सतरंगी लाइट की चकाचौंध में सिर्फ हंसी-खुशी और नए साल का उल्लास उमड़ा। नृत्य-संगीत के साथ क्लबों...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.