रामगढ़, जनवरी 23 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। वर दे वीणावादिनी वर दे .. इसी प्रार्थना के साथ विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा-अर्चना माघ शुक्ल पक्ष वसंत पंचमी के अवसर पर गुरुवार को पूरी आस्था, श्रद्धा एवं धूमधाम से हुई। विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना बरकाकाना क्षेत्र में श्रद्धा व उत्साह के साथ शुक्रवार क़ो किया गया। क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के अलावे क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। पूरे विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा-अर्चना हुई। माता की स्तुति, वंदना, आरती एवं वैदिक मंत्रोचार से पूरा इलाका गूंज उठा। क्षेत्र में पंडित राजेंद्र उपाध्याय, उमाशंकर पाठक, उपेंद्र पाठक, सुबोध पांडेय, कृष्णा पाठक, राजकिशोर पाठक, मनोहर पाठक, मनोज पांडेय, सुजीत प...