किशनगंज, जनवरी 10 -- ठाकुरगंज। गलगलिया थाना क्षेत्र के चुरली मैदान में आदिवासियों द्वारा छह दिनों तक मनाया जाने वाला सोहराई पर्व शुक्रवार को धूमधाम से शुरू हो गया। मांझी परगना एवेन बैसी के बैनर तले चुरली मैदान को भव्य रूप से सजाया गया। आदिवासी समाज ने सबसे पहले अपने देवता की पूजा की, फिर एक-दूसरे को प्रसाद खिलाकर पारंपरिक नृत्य के साथ पर्व का शुभारंभ किया। यह पर्व मकर संक्रांति के दिन समापन होगा। मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत, समाज के नेताओं को सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार का स्वागत पैक्स अध्यक्ष पप्पू तिवारी और संजय सिंह ने संयुक्त रूप से फूलमाला पहनाकर किया। इस दौरान समाज के मांझी (मुखिया) अर्जुन हेम्ब्रम और मुकेश हेम्ब्रम को आदिवासी समाज ने उनका प्रतीक चिन्ह 'पंछी' देकर सम्मानित किया। घंटों च...