अररिया, सितम्बर 12 -- किसान चौक स्थित दुर्गा पूजा मंदिर के कमेटी सदस्यों की बैठक आयोजित मंदिर का रंग-रोगन से लेकर साफ-सफाई आदि पर हुई चर्चा पलासी, (ए.सं) प्रखंड के किसान चौक में माता स्थान के कमिटी की ओर से आगामी दुर्गा पूजा को लेकर किसन लाल थनदार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मंदिर एवं मुख्य द्वार में बने गेट तथा गेट में स्थापित प्रतिमा में रंग रोगन आदि का निर्णय लिया गया। बैठक में अशोक विश्वास ने बताया कि रंग रोगन का कार्य शुरू किया गया है एवं प्रतिमा में रंग के लिए नामचीन कलाकारों को बुलाया गया है। अध्यक्ष ने कमिटी के सदस्यों को जल्द से कार्य कराने पर बल दिया। दुर्गा पूजा मेला में साफ सफाई एवं पर्याप्त लाईट की व्यवस्था करने का निर्णय लिया। बैठक में दुर्गा ...