गढ़वा, अगस्त 26 -- गढ़वा, हिटी। जिला मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती प्रखंडों में मंगलवार को हरियाली तीज का त्योहार श्रद्धा और आस्था के साथ मनया गया। उक्त अवसर पर सुहागिन महिलाएं शिव-पार्वती और गणेश जी की पूजा कर अपने सुहाग की रक्षा व पति के दीर्घायु की कामना की। उक्त अवसर पर कई जगहों पर घर-आंगन में झूले लगाए गए थे। महिलाएं सोलह शृंगार सजधज कर पूरा अर्चना की। पारंपरिक गीत-संगीत का आयोजन हुआ। त्योहार को लेकर महिलाएं सुबह स्नान कर नया वस्र पहनकर पूजा स्थल पर शिवलिंग, माता पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की प्रतिमा या चित्र स्थापित कर पूजा अर्चना की। उक्त अवसर पर श्रृंगार सामग्री चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, मेहंदी, काजल सहित अन्य सामग्री माता पार्वती को अर्पित की गई। उक्त अवसर पर पुरोहित से महिलाएं कथा का श्रवण किया। भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में हरितालिका तीज क...