गोरखपुर, नवम्बर 21 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दी एनई एंड ईसी रेलवे इम्प्लाइज मल्टी स्टेट प्राइमरी को-ऑपरेटिव बैंक लि. भवन में गुरुवार को सहकारिता सप्ताह समारोह संपन्न हुआ। 14 से 20 नवंबर तक चले समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ बैंक/रेल कर्मचारियों तथा उनके पाल्यों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ बचत जागरूकता अभियान और प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक विपिन सिंह होनहारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बैंक के सभापति राजेश कुमार सिंह, बैंक के उपसभापति ई अनिल कुमार सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार श्रीवास्तव ने बैंक से संबंधित जानकारियां दीं। संचालन बैंक कर्मचारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस दौरान उमेश कुमार गुप्ता, शशांक पाण्डेय, विनोद कुमार शर्मा, जयनाथ, गौरव शेखर, सर्वेश सिंह, फ्रांसिस...