हापुड़, अगस्त 26 -- सिद्धपीठ दक्षिणमुखी श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर महिला मंडल कलक्टर गंज हापुड़ के द्वारा श्रीकृष्ण जन्म छठी उत्सव पर संकीर्तन और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। भजन गायक गोविन्द नरूला, ललित ग्रोवर एवं रोकी गाबा के भजनों पर श्रद्धालुओं को झूमते हुए भजनों का आनंद लिया। संकीर्तन के पश्चात बच्चों ने श्रीकृष्ण भजनों पर नृत्य प्रस्तुति दी। महिला मंडल द्वारा विशेष अतिथि एवं जज के रूप में आमंत्रित डॉ.सुमन अग्रवाल के द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गई। प्रथम पुरस्कार अधिरा बांगा, द्वितीय पुरस्कार भूमि चोपड़ा और तृतीय पुरस्कार महिमा मल्होत्रा को मिला। सभी बच्चों ने भी बहुत सुंदर नृत्य किया। छोटे छोटे बच्चों ने बहुत सुंदर पोशाक पहनी और श्रंगार किया। मंदिर के प्रधान सुभाष चन्द्र सहगल द्वारा सभी बच्चों को पु...