गढ़वा, सितम्बर 6 -- मेराल। प्रखंड स्थित डीएवी लीलावचन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। मौके पर स्कूल के निदेशक सुरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि भारत के महान दार्शनिक, शिक्षक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है। उनका जीवन अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि विद्यालय और शिक्षक का कार्य केवल पाठ्यपुस्तक पढ़ाना नहीं है बल्कि बच्चों के भीतर छिपी हुई प्रतिभा को पहचानना और उसे विकसित करना भी है। जिस प्रकार एक माली पौधों की देखभाल कर उन्हें बड़ा वृक्ष बनाता है उसी प्रकार एक शिक्षक अपने विद्यार्थियों का भविष्य संवारता है। वहीं विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने कहा कि बच्चों की सफलता उनके परिश्रम और आचरण पर निर्भर करता है। मौके पर विद्यालय के शिक्षक रिजवान अंसारी, शमा परवीन, स...