सीवान, अगस्त 25 -- बड़हरिया। प्रखंड के राम जानकी मंदिर परिसर में रविवार को विश्व हिंदू परिषद का 61 वा स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ो लोग शामिल हुए, सभा को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के विचार विमर्श प्रमुख रितेश सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के पहली सभा 1964 मे मुंबई में किया, जहा हिंदूओ को एकत्रित करने की और हिंदुओ को मान सम्मान को बचाने की शपथ ली गई, दूसरी बैठक 1969 में कर्नाटक में हुई, उसी समय केरल में 109 हिंदू लड़कियों को धर्म परिवर्तन किया गया था, उस लड़कियों को विश्व हिंदू परिषद संगठन द्वारा वापस लाया गया। इस तरीका से पूरे देश ही नहीं पूरे विश्व में विश्व हिंदू परिषद का संगठन के माध्यम से सारे हिंदुओं को रक्षा सुरक्षा करने की जिम्मेदारी उठा रहे हैं, मैके पर संगठन के ज...