सीवान, सितम्बर 19 -- हसनपुरा। नपं से लेकर प्रखंड के विभिन्न गांवों में बुधवार को सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से धूमधाम से पूजा अर्चना की गई। पूजा को लेकर सुबह से ही लोगों ने अपने दोपहिया चारपहिया वाहनों को धोकर पूजा अर्चना की। वहीं लोहे का काम करने वाले दुकानदारों ने अपने यहां भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा और फोटो के समक्ष पूजा अर्चना की। वहीं हसनपुरा के विभिन्न इलाकों में सभी ड्राइवरों व मालिकों ने शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा - अर्चना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...