बिजनौर, दिसम्बर 24 -- सिटी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मन मोहक प्रस्तुति देकर वहां उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल प्रबंधक विनय कौशिक ने बच्चों को प्रेरित कर उनका उत्साह बढ़ाया, प्रधानाचार्य राजेंद्र शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। नजीबाबाद के सिटी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि सीओ नितेश प्रताप ने किया। कक्षा 6 के छात्र छात्राओं द्वारा गणेश वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया। कक्षा 11 की छात्राओं राजस्थानी नृत्य और गढ़वाली गीत "नाथ शंभू भोले" पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। छोटे बच्चों ने शिक्षाप्रद प्रस्तुति देकर सभी मन मोह लिया। संचालन ज्योति भाटिया व जकिया परवीन ने किया। इस दौरान रचना त्यागी, प...