बागपत, जून 7 -- दोघट कस्बे के प्राचीन बाड़े वाले शिव मंदिर के18 वें मूर्ति स्थापना दिवस के अवसर पर यज्ञ का किया गया। यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुति देकर धर्मलाभ उठाया। जिसके बाद भंडरे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया गया। दोघट कस्बे के प्राचीन बाड़े वाले शिव मंदिर में शनिवार को मूर्तियों के स्थापना दिवस पर यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुति देकर धर्मलाभ उठाया। पंडित कमल शर्मा ने यज्ञ की पूजा अर्चना कराई। यज्ञ यजमान जयपाल सिंह सपत्नीक रहे। बताया कि 18 वर्ष पहले मंदिर में भगवान गणेश, कर्तिके, पर्वती, नन्दी, भैरव, शनिदेव, हनुमान, द्वारपाल की मूर्तियों की स्थापना कराई थी। इस अवसर पर यज्ञ के बाद भंडरे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मणिकांत महेश्वरी, रामबीर, दीपक रुहेला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...