बागपत, अगस्त 27 -- पर्यूषण महापर्व का आठवां दिन धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में आज प्रात: भक्तांबर का आयोजन व प्रक्षाल आदि किया गया। इसके उपरांत भगवान शांतिनाथ की अष्ट प्रकारी पूजा की गई। चंदन पूजा, अक्षत पूजा, फल पूजा, पुष्प पूजा, नैवेद्य पूजा, दीपक पूजन, धूप पूजन आदि से भगवान की पूजा व शांति धारा की गई। इसके पश्चात सामूहिक रूप से चैत्य वंदन व सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति, आरती, मंगल दीपक व प्रभावना वितरण किया गया। आज की पूजा के लाभार्थी दीपक जैन, संजय जैन, जितेंद्र जैन, सिद्धांत जैन, विशेष जैन रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...