एटा, अगस्त 29 -- शुक्रवार को जिलेभर में भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई दाऊजी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। घरों और मंदिरों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। इसके बाद खीर, पूड़ी और सब्जी के रुप में प्रसाद वितरित करने के बाद भव्य शेभायात्राएं भी निकाली गई। शुक्रवार को पुरानी बस्ती स्थित दाऊ जी मंदिर में दाऊ जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने भोर होते ही हवन-पूजन जैसे धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया। उसके बाद दिनभर ढोल मजीरे की थाप के साथ हरमोनियम की धुन पर भजन-कीर्तन चलते रहे। जिसमें श्रद्धालुओं ने नृत्य करते हुए दाऊ जी महाराज के जमकर जयघोष। इस कार्यक्रम में पुरानी बस्ती समेत आसपास के श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। इसके बाद शाम को प्रसाद...