बेगुसराय, जनवरी 23 -- नावकोठी, निज संवाददाता। नावकोठी के आदर्श नगर स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर के तृतीय स्थापना दिवस पर भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं "जय राम" की सुमधुर प्रस्तुति से हुई जिसके बाद पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्ति गीतों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। जागरण में गायिका माही ने "हे कालरात्रि हे कल्याणी", "तेरा जोड़ धरा पर कोई नहीं", "मेरी मां के बराबर कोई नहीं", "हे दुखभंजन, मारुति नंदन", "राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे" जैसे लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं "हे गणेश की मम्मी तनी पाव भर भांग पिया द ना" भजन पर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने की। मौके पर जिला पार्षद सदस्य किरण देवी, पंचायत ...