बरेली, जून 8 -- जय शिवाजी जय पटेल ट्रस्ट की तरफ से रविवार को शिवाजी का राज्याभिषेक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम शिवाजी चौक पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री और सांसद छत्रपाल सिंह ने महाराज शिवाजी के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मराठा साम्राज्य के स्वतंत्र शासक के रूप में उन्होंने जो कार्य किया वह ऐतिहासिक रहे। पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार, ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र गंगवार, संयोजक हरीश यदुवंशी आदि ने वीर शिवाजी की नमन किया। ट्रस्ट की टीम ने सांसद छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में दीनदयाल पुरम स्थित कुष्ठ आश्रम में केले तथा आम वितरित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...