बक्सर, दिसम्बर 28 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मां शिवरात्रि हॉस्पिटल का दसवां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भव्य समारोह आयोजित हुआ, जिसमें शहर के अलावा दूर-दराज से आए गणमान्य लोग शामिल हुए। इस मौके पर हॉस्पिटल के संचालक व अधीक्षक डॉ ए के सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। गीत-संगीत और भोज आयोजित हुआ। दसवें स्थापना दिवस पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ सिंह ने कहा कि अब शिवरात्रि हॉस्पिटल पूरी तरह नये रूप में है। अस्पताल का सुसज्जित भवन है, जिसमें अत्याधुनिक संसाधन, योग्य व विशेषज्ञ चिकित्सक चौबीस घंटे मौजूद हैं। अस्पताल पूरी तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। उन्होंने कहा कि अपने जिले के लोगों को स्थानीय स्तर पर वर्ल्ड क्लास चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना उनका एकमात्र मकसद है।

हिंदी हिन...