गंगापार, जनवरी 14 -- मकर संक्रान्ति का पर्व धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर लोगों ने गंगा स्नान कर देवी-देवताओं की विधि विधान से पूजा कर गरीबों को अन्नदान किया। मकर संक्रान्ति पर क्षेत्र के सिरसा, पकरी सेवार, परानीपुर, बारा दशरथपुर सहित विभिन्न गंगाघाटों पर सुबह छ बजे से स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच गई थी, सूर्य के निकलने के साथ गुनगुनी धूप होते ही गंगाघाट पर स्नान के लिए भीड़ जुट गई। सिरसा गंगाघाट पर पांटून पुल होने से स्नान करने वाले श्रद्धालु पुल से गंगा उस पार रेते पर पहुंच गए। गंगा के छिछले पानी में स्नान किया। गंगाघाट पर किसी प्रकार की अनहोनी घटना न हो इसे देखते हुए कोतवाल मेजा दीन दयाल सिंह के निर्देश पर चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ सिरसा पांटुन पुल के पास खड़े रहे। हांलाकि पिछले वर्ष से श्रद्धा...