बांका, जनवरी 15 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। पर्व के अवसर पर झरना-पहाड़ की तराई, नदियों, तालाबों एवं अन्य जलाशयों पर स्नान करने वालों की सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने आस्था के साथ पवित्र स्नान कर पूजा-अर्चना की और दान-पुण्य किया।मकर संक्रांति के मौके पर अधिकांश लोगों ने अपने घरों में स्नान कर तिल एवं गुड़ का सेवन करते हुए पर्व मनाया। हालांकि कुछ स्थानों पर 15 जनवरी यानि आज पर्व मनाया जाएगा, लेकिन बाबा बैद्यनाथ धाम में तिल चढ़ाने की मान्यता के कारण क्षेत्र के अधिकतर लोगों ने बुधवार को ही मकर संक्रांति का पर्व मनाया। इस अवसर पर सुबह स्नान-ध्यान कर ग्रहों के अशुभ प्रभाव से मुक्ति के लिए लोगों ने तिल से बनी खाद्य सामग्री, गुड़, चूड़ा और ...