कन्नौज, दिसम्बर 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के मिघौली गांव स्थित स्पोर्टस स्टेडियम में प्रांतीय रक्षक दल का 77वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। भाजपा विधायक अर्चना पांडेय ने पीआरडी जवानों की परेड की सलामी ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक अर्चना पांडेय ने कहा कि पीआरडी जवानों के लिए उनके स्तर से जो कुछ भी हो सकता है। उसके लिए उन्होंने पीआरडी के अधिकारियों से वार्ता की है। शीघ्र ही वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनके हित के लिए कार्य करेंगी। इस दौरान प्रांतीय रक्षक दल के जवानों ने परेड कर उन्हें सलामी दी। स्थापना दिवस पर आयोजित विशेष परेड में जनपद के सभी विकास खंडों के 66 जवानों के साथ तीन टुकडिय़ों ने भाग लिया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सौरभ यादव, कार्यक्रम प्रभारी आकाश सिंह, वरिष्ठ सहायक महेंद्र सिंह चंदेल,...