संभल, दिसम्बर 26 -- क्रिसमस पर्व के अवसर पर गुरुवार को मैथोडिस्ट चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में चर्च के पादरी एलन मशीन ने कहा कि हजारों वर्ष पहले यशायाह नबी ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म की भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि अंधकार का युग समाप्त होगा और मानवता को नया प्रकाश मिलेगा। पादरी ने कहा कि यशायाह नबी की यह उद्घोषणा अज्ञानता, अहंकार, दुष्टता, बीमारी, युद्ध और चिंता रूपी अंधकार की ओर संकेत करती है, जिसमें संसार आज भी उलझा हुआ है। प्रभु यीशु मसीह के जन्म के साथ ही इन समस्याओं से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि आज सबसे अधिक आवश्यकता है कि मनुष्य अपने हृदय रूपी चरनी में प्रभु यीशु को स्थान दे, जो केवल प्रेम, सद्भाव, विश्वास और आपसी भाईचारे से ही संभव है। इस अवसर पर चर्च कमेटी द्वारा समाज के ब...