मेरठ, दिसम्बर 15 -- मेरठ। सेना के मेरठ छावनी स्थित रिमाउंट वेटनरी कोर (आरवीसी) सेंटर एंड कॉलेज का 247वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। पूर्व सैनिकों, वीर नारियों का सम्मान किया गया। आरवीसी की ओर से बड़ाखाना का आयोजन किया गया जिसमें सैन्य अधिकारियों, पूर्व सैन्य अधिकारियों, सैनिकों, पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर पंजाब से आए गतका दल ने तलवारबाजी, आग के घेरे से निकलने के हैरतअंगेज करतब दिखाकर मन मोह लिया। आरवीसी अधिकारियों ने इस अवसर पर विशेष सीडी लांच की। रविवार को मेरठ छावनी स्थित आरवीसी सेंटर का 247वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में आरवीसी सेंटर के कमांडेंट मेजर जनरल लक्ष्मीकांत मदेवार, आरवीसी के डीजी आर्मी हेडक्वार्टर मेजर जनरल एसएस बालाजी, लेफ्टिनेंट जनरल एजे सिंह(सेनि), मेजर जनरल बीएस पंवार(सेनि.), लेफ्टिने...