अमरोहा, दिसम्बर 23 -- हसनपुर। नगर स्थित सेंट जॉन्स स्कूल में सोमवार सुबह प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव का पर्व बेहद हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा और उत्साह से समां बांध दिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और क्रिसमस गीतों के साथ हुई, जिससे पूरा परिसर भक्तिमयी हो गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुशील मसीह उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में प्रभु यीशु के शांति, प्रेम और भाईचारे के संदेश पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को क्रिसमस के वास्तविक आध्यात्मिक महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डेबरा मसीह, डैन मसीह, राखी मसीह और शैनन मसीह ने भी शिरकत की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आकर्ष...