बदायूं, दिसम्बर 26 -- बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव सुंदरनगर स्थित एसकेएलएम का पांचवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यहां मुख्य अतिथि रहे भाजपा संगठन के मंत्री डीपी भारती ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मनमोह लिया। इसी क्रम में अतिथियों द्वारा परीक्षाओं में मेधावी रहे एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता रहे बच्चों को सम्मानित किया। स्कूल के एमडी पीडी सिंह और प्रधानाचार्या रजनी शर्मा ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एवं डीएसओ एसपी शाक्य, एसडीएम न्यायिक रिपुदमन सिंह, डा.वीरेश पाल सिंह, ग्राम प्रधान मायादेवी, शैलेश सिंह, वेदव्यास शर्मा, सभासद राजीव माहेश्वरी, विवेक राठी, मृंगाक कुमार जैन, रामेश्वर शाक्य, मुकेश मौर्य, राजेंद्र माहेश्वरी, प्रशांत जैन,...