प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- नैनी स्थित हनुमान नगर में भाजपा रेहड़ी पटरी व्यवसाय प्रकोष्ठ महानगर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती धूमधाम से मनाई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया एवं अटल जी अमर रहें के नारे लगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष नरसिंह, विशेष अतिथि पार्षद, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पार्षद अनुप पासी, महानगर मंत्री राजन शुक्ला मौजूद थे। अध्यक्षता नैनी मंडल अध्यक्ष रजत दुबे एवं संचालन घनश्याम जायसवाल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...