काशीपुर, जनवरी 23 -- रुद्रपुर। नव जागृति क्लब सोसाइटी के तत्वावधान में ट्रांजिट कैंप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का शिलान्यास भी किया गया। बच्चों ने देशभक्ति गीतों, नृत्य और प्रेरणादायक प्रस्तुतियों के माध्यम से नेताजी के संघर्ष, त्याग और राष्ट्रप्रेम को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...