हापुड़, अगस्त 26 -- मंगलवार को क्षेत्र के गांव लडपुरा में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के तत्वावधान में गुर्जर प्रतिहार वंश के महान सम्राट चक्रवर्ती मिहिर भोज की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र नागर ने किया। संगठन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र नागर ने सम्राट मिहिर भोज के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे केवल गुर्जर समाज ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए गौरव थे। उन्होंने लगभग 49 वर्षों तक शासन कर देश की सीमाओं की रक्षा की और अरब आक्रांताओं को रोककर भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की रक्षा की। प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें हिंदू हृदय सम्राट और सनातन धर्म के महान योद्धा की संज्ञा देते हुए युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में रविंद्र चौधरी ने कहा कि सम्राट मिहिर भो...