श्रावस्ती, सितम्बर 17 -- श्रावस्ती,टीम। भगवान विश्वकर्मा की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। लोगों ने पूजा पाठ किया और शोभायात्रा निकाली गई। सभी बिजली घरों व कल कारखानों में श्रद्धापूर्वक भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के एमटी पार्क में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा अर्चना की गई तथा वाहिनी परिसर में स्थित सभी वाहनों एवं अन्य उपकरणों की भी पूजा की गई। कार्यक्रम में अमरेन्द्र कुमार वरुण कमांडेंट 62वीं वाहिनी ने पूजा पाठ किया। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कमांडेंट ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृजन और निर्माण का देवता माना जाता है। इकौना संवाद के अनुसार- इकौना के बागेश्वरी मंदिर में स्थित विश्वकर्मा की मूर्ति पर पूजा पाठ किया गया। इस ...