बलिया, दिसम्बर 28 -- बलिया, संवाददाता। सिख समाज की ओर से गुरुगोविंद सिंह महाराज प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के विभिन्न मार्गों से शबद-कीर्तन करते हुए गुजरी। इसके बाद गुरुद्वारा में बाहर से आयी विशेष रागी जत्था ने शबद कीर्तन की प्रस्तुति कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद अन्य धार्मिक अनुष्ठान हुए। दोपहर में लंगर (भंडारा) का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सिख समाज की ओर से गुरुगोविंद सिंह के जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विविध कार्यक्रमों में नगर विधायक व परिवहन मंत्री के अनुज तथा सिटी मजिस्ट्रेट आशा राम वर्मा, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह आदि भी शामिल हुए और लंगर में प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में सिख समाज के लोगों के अलावा काफी संख्या में नगरवासी भी शामिल...