फतेहपुर, जनवरी 23 -- फतेहपुर। बसंत पंचमी का त्योहार शुक्रवार को जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। शहर से गांव तक स्कूल-कालेजों और सार्वजनिक जगहों पर सरस्वती पूजा की धूम रही। लोगों ने विधि-विधान से सर्व विद्या की देवी का पूजन कर ज्ञान, बुद्धि और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। स्कूलों-कालेजों में दिनभर हवन-पूजन चलते रहे। शहर में छात्रों द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी से विभिन्न राज्यों की विविधता की झलक दिखी। बसंत पंचमी पर शुक्रवार को शहर के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज शिवपुरम के छात्र-छात्राओं ने भव्य प्रभात फेरी निकालकर पूरे शहर को उत्साह और उल्लास से भर दिया। प्रभात फेरी में बच्चों ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति और परंपराओं की मनोहारी झलक प्रस्तुत की, जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो उठे। शहर भ्रमण में बैंड-बाजे की धुन पर गूंजते देशभक्ति गीतों ...