बुलंदशहर, सितम्बर 1 -- राधाष्टमी के अवसर पर पहासू के मंदिरों में राधारानी के पूजन की धूम रही। शिव मन्दिर में राधाकृष्ण के विग्रह का भव्य श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाया गया। राधारानी के जन्मोत्सव पर विशेष पोषक पहनाई गई। मन्दिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद भंडारा आयोजित हुआ। इस मौके पर महिलाओँ ने भजन कीर्तन कर राधारानी की महिमा का गुणगान किया। तनु वर्मा,मोनू वर्मा,मोहित वर्मा अजय शर्मा,लक्ष्मी नारायण भारद्वाज,शिवम् वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...