बदायूं, जनवरी 24 -- बिल्सी। नव दुर्गा मंदिर समिति की ओर से शुक्रवार को वसंत पंचमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में मां शारदे की शोभायात्रा निकाली गई। जिसका जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने फीता काटकर मां शारदे की शोभायात्रा का शुभांरभ किया। उसके बाद शोभायात्रा को निकाला गया। जिसमें भगवान गणेश जी, हनुमान जी, मां दुर्गा जी, शंकर भगवान, राधा कृष्णा की झांकियों को शामिल रही। शोभायात्रा बिजलीघर से प्रारंभ होकर बंबा चौराहा, सोमानी तिराहा, थाना मार्ग, सीताराम मोड़, बालाजी तिराहा, स्टेट बैंक मार्ग होती हुई नव दुर्गा मंदिर पर समाप्त हुई। इस अवसर पर शुभम शर्मा, पवन वाष्र्णेय, आलोक कुमार, हरपाल, जगदीश प्रेमी, नत्थूलाल आर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...