सहारनपुर, सितम्बर 17 -- चिलकाना रोड स्थित रामलीला भवन से प्राचीन श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में धूमधाम से भगवान शंकर की बारात निकाली गई। बैंडबाजों पर बज रही धार्मिक धुनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। कई जगहों पर पुष्प वर्षा से भगवान शंकर की बारात का स्वागत किया गया। बारात में अनेक देवी-देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इसके साथ ही हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। मंगलवार को भगवान शंकर की बारात का शुभारंभ महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह, कमेटी के प्रधान विनय जिंदल, मंत्री संजय सिंघल, कार्यालय प्रभारी आयुष सिंघल द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया। बारात ढोल नगाड़ों व बैंडबाजों के साथ निकाली गई, जिसमें अघौरी नृत्य आकर्षण केंद्र रहा। बारात मुख्य बाजारों से होती हुई पुराना बजाजा हलवाई हट्टा पहुंची, जहां भगवान शंकर व माता पार्वती की सेवल आरती ...