फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 1 -- अमृतपुर। कस्बे में बुधवार को भोले बाबा की भव्य बारात निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिला। ढोल-नगाड़ों की गूंज और हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा कस्बा भक्तिमय हो उठा। सुंदर सजे-धजे रथ पर विराजमान भोले बाबा का स्वरूप दिव्य और भव्य नजर आ रहा था। बारात कस्बे की प्रमुख गलियों से होते हुए पुनः मंदिर पर आकर संपन्न हुई। शुभारम्भ से पूर्व आरती कर बाबा के स्वरूप का पूजन किया। बारात में बड़ी संख्या में कस्बे के लोग शामिल हुए। पूरे मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने बारात का स्वागत किया। भक्तों ने बाबा के जयकारों और नृत्य-गान से माहौल को और अधिक भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष मोनू शाक्या भी मौजूद रही ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...