आगरा, जनवरी 22 -- राम मंदिर स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मामों में रामभक्तों द्वारा श्रीराम की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। जगह-जगह श्रद्धालओं ने आरती उतारी और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। प्रभु श्रीराम की जय-जयकार के गूंज वातावरण में रही। 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। आयोजक वीरेश बालाजी ने बताया कि उसी के उपलक्ष्य में गांव में शोभायात्रा निकाली जाती है। शोभायात्रा दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर गांव की गली-कूंचों से होती हुई शहर के बारह पत्थर पहुंची। जहां से भ्रमण करते हुए वापस गांव में पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में प्रभु श्रीराम के धार्मिक भजनों का प्रसारण हो रहा था। इस पर सभी श्रद्धालु झूम रहे थे और श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे। मह...