अलीगढ़, अक्टूबर 5 -- इगलास में शोभायात्रा में18 राजकुमार बघ्घी पर सवार होकर निकले इगलास, संवाददाता। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को कस्बा में श्री अग्रवाल युवा सेवा समिति के तत्वावधान में श्री अग्रसेन जयंती शोभायात्रा निकाली गई। मथुरा रोड स्थित राधाकृष्ण मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। पुरानी तहसील रोड होकर गोंडा रोड पथवारी मंदिर से स्टेट बैंक होकर अलीगढ़ रोड चौराहा होते हुए गोवर्धन गेस्ट हाउस पर समापन हुआ। शोभायात्रा में मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, महाराज अग्रसेन के साथ ही 18 राजकुमार बघ्घी पर सवार होकर निकले। अग्रसेन शोभायात्रा को लेकर कस्बावासियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। मुख्य आयोजकों में डा. लव मित्तल, दिनेश सिंघल, दिनेश गोयल, हरीश अग्रवाल (सभासद), संदीप बंसल ...