आजमगढ़, जनवरी 23 -- आजमगढ़, संवाददाता। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार को नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान शिव तांडव के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। नगर में शाम को भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। अंबारी संवाददाता के अनुसार, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर अंबारी बाजार के चारों प्रमुख मार्गों से निकली शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता, हनुमान एवं देवों के देव महादेव की मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान जय श्रीराम के जयकारों से पूरा बाजार गुंजायमान हो उठा। वहीं, हनुमानजी की विधिवत आरती उतारी गई। राधा-कृष्ण मंदिर से सुसज्जित रथ पर निकली भगवान श्रीरा...