सिमडेगा, सितम्बर 5 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखण्ड मुख्यालय में शुक्रवार को इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद का 1500 वाँ जयंती अकीदत के साथ मनाई गई। इस अवसर पर रजा मस्जिद अंजुमन के द्वारा धुमधाम से जुलुस ए मोहम्मदी निकाली गई। जुलुस रजा मस्जिद परिसर से प्रारंभ होकर जामा मस्जिद, नदी मुहल्ला, झिरकामुण्डा बाजार टांड, मुख्य पथ बस स्टैण्ड से घाघमुण्डा होते हुए वापस रजा मस्जिद पहुंची। जहां देश में अमन शांति और खुशहाली की दुआ के साथ समाप्त किया गया। इस दौरान हजरत मोहम्मद के कार्यो को याद करते हुए नेकी के रास्ते पर चलने पर जोर दिया गया। जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोग सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाते हुए नजर आए। मौके पर रजा मस्जिद के ईमाम ने कहा कि दुनिया भर के मुसलमानों के लिए ईद मिलाद उन नबी एक तारीख नही, बल्कि एक आध्यत्मिक उत्सव है। जो ...