लखीमपुरखीरी, सितम्बर 2 -- खीरी टाउन स्थित ठाकुरद्वारा पक्का तालाब प्रांगण के राघवेंद्र सरकार व गोपेश्वर महादेव सरकार के मंदिर में राधा अष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर कमेटी के संरक्षक रामगोपाल शेखर, अध्यक्ष एडवोकेट रजत शेखर, मार्गदर्शक मंडल के विष्णु गोपाल शेखर, शत्रुघ्न शेखर, रामजी शेखर, राजकुमार शेखर, शंभू नाथ शेखर आदि ने भजन कीर्तन का आयोजन किया। राधा का बाल स्वरूप धारण कर अर्निका शेखर व कान्हा के मनमोहक स्वरूप में श्रेयांश शेखर ने सभी का मनमोह लिया। 12 बजे शंख घड़ियालों, आतिशबाजी के बीच पुजारी कुबेरनाथ तिवारी आरती उतारी। रिचा व खुशबू, दर्शी, श्रेया, शिवांगी व अनुराग अवस्थी ने राधा रानी के मन्दिर को सजाया। प्रांगण राधे कृष्णा ,हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे से गूंज उठा। इस मौके पर केक भी काटा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...