गिरडीह, जनवरी 25 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड के गांडेय, दासडीह, बुधुडीह, रसनजोरी, झरघंट्टा सहित विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों में आयोजित दो दिवसीय सरस्वती पूजा का समापन शनिवार को मूर्ति विसर्जन के साथ कर दिया गया। रविवार की सुबह को पूजा पंडालों में पुरोहितों के द्धारा विधि-विधान से माता सरस्वती की पूजा अर्चना करवाई गई। पुनः आरती हवनादि ,पूर्णाहुति आदि करवाया गया। रविवार की शाम को पूजा कमिटि के द्धारा विसर्जन जुलूस निकाला गया। यह विसर्जन जुलूस अपने निर्धारित रुट से होते हुए जलाशय पहुंची। जलाश्य में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। मूर्ति विसर्जन के दौरान महिलाओं ने माता को अरवा चावल, दूर्वा, हल्दी अर्पित किया। विसर्जन के दौरान संगीत की धूम पर युवाओं ने खूब ठुमका लगाया। विसर्जन को लेकर गांडेय बाजार में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी। गां...