भागलपुर, अक्टूबर 7 -- बिहपुर रेलवे अस्पताल के पीछे स्थित हजरत नुनुआ शाह पीर रहमतुल्ला अलैह की मजार पर सोमवार को सालाना उर्स-ए-पाक बड़े ही अकीदत और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर सुबह से ही जायरीनों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग दूर-दूर से चादर चढ़ाने, नियाज-फातिहा और दुआ मांगने पहुंचे। मजार परिसर को आकर्षक ढंग से फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था। मजार के सेवादार सुबोध पासवान ने बताया कि हजरत नुनुआ शाह पीर रहमतुल्ला अलैह के दरबार में सच्चे दिल से मांगी गई मुरादें कभी खाली नहीं जातीं। उर्स का आयोजन नवगछिया पुलिस जिला स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के महिला सेल की अध्यक्षा माया देवी के संयोजन में किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...