अमरोहा, अगस्त 27 -- स्थानीय गणेश उत्सव मंडल पदाधिकारियों की बैठक में हर साल की तरह इस बार भी गणेश महोत्सव धूमधाम संग मनाने का निर्णय लिया गया। मंडल पदाधिकारी बिट्ठल ने बताया कि शहर में 27 अगस्त से दो सितंबर तक गणेश महोत्सव हर्षोल्लास संग मनाया जाएगा। शाम छह से रात 11 बजे तक शिव मंदिर, बेगम सराय कलां में गणेश उत्सव मनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। दूरदराज के शहरों से आए कलाकार भगवान गणेश के भजन सुनाएंगे। दो सितंबर को सुबह नौ बजे हवन, पूजा, आरती कर भगवान गणेश की प्रतिमा की शहर के सर्राफा बाजार से होकर कटरा गुलाम अली, मोहल्ला छेबड़ा, आजाद रोड, गुरुद्वारा रोड से गांधी मूर्ति चौराहे तक शोभायात्रा निकालकर बृजघाट में विर्सजन किया जाएगा। इस दौरान राजू, दिलीप, गजेंद्र, सतीश, विट्ठल, सुरेश, रमेश, प्रशांत, संदीप, सुशांत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...