मुरादाबाद, जनवरी 14 -- गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में लोहड़ी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। गुरुद्वारे की ग्रंथी चरणजीत कौर ने पाठ किया। लोहड़ी पर्व के मौके पर प्रीतम कौर, गुरजीत कौर, बाला चावला आदि महिलाओं ने संकीर्तन कर गुरु जी का गुणगान किया। इसके उपरांत लोहड़ी प्रज्ज्वलित की गई, जिसके चारों ओर ढोल के साथ नृत्य करते हुए मूंगफली, मक्का खील रेवड़ी आदि समर्पित करके सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई। इस वर्ष में विवाहित छविराज चावला बबली, उदय चावला तनु, अमनप्रीत पूजा ने भी लोहड़ी में परिक्रमा की। कार्यक्रम में पंजाबी समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार चुग, मंजीत सिंह खुराना, मगन लांबा, सन्नी, दिलवारा सिंह, सुरजीत सिंह, गुल्लू, जितेंद्र पाल सिंह आदि शामिल रहे। इसके अलावा घरों में भी लोहड़ी प्रज्ज्वलित करके खुशी मनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...