जामताड़ा, अक्टूबर 1 -- धूमधाम के साथ बिंदापाथर में महाष्टमी का उत्सव,भक्तों ने टेका मां के दरबार में माथा बिंदापाथर, प्रतिनिधि। महाष्टमी को लेकर बिंदापाथर थाना क्षेत्र के बिंदापाथर, गेड़िया, टोड़ो, मझलाडीह, श्रीपुर, हरिराखा, गुलुडुमरिया, वस्ती पालाजोरी, तिलाकी, कढ़ैया, सालुका सहित विभिन्न मंदिर व पूजा पंडालों में पूजा-धामधूम के साथ संपन्न हुई। जहां बिंदापाथर दुर्गा मंदिर में करीब 300 महिला और पुरुषों ने स्थानीय तालाब से दंडवत होकर मां के दरबार में माथा टेका। वहीं अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर मां के चरणों में शीश नवाया। पूजा को लेकर पूरे इलाके में उत्सवी माहौल व्याप्त है और स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद नजर आई। फोटो बिंदापाथर 01: मंगलवार को दंड देकर बिंदापाथर दुर्गा मंदिर जाति महिला श्रद्धालु।

हिंदी हिन...