बलरामपुर, जून 10 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय विकासखंड हर्रैया रोड पर श्री संत कबीर सेवा संस्थान संत कबीर नगर धाम लालनगर की ओर से विगत वर्षों की भांति बुधवार को चौका आरती संत कबीर जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। संस्थान संस्थापक अध्यक्ष महंत यज्ञ नारायण दास ज्योतिष आचार्य ने बताया की युग दृष्टा समाज सुधारक महापुरुष संत कबीर दास की 628वीं जयंती संत कबीर सेवा संस्थान लाल नगर सिपहिया में ज्येष्ठ पूर्णिमा की बुधवार को मनाया जाएगा। प्रतिवर्ष धाम पर नेपाल राष्ट्र के अलावा प्रदेश स्तर से लेकर मंडल व जिला स्तर के संत महात्मा व प्रशासनिक अधिकारियों राजनीतिक व नागरिकों का अमला बड़े ही श्रद्धा व भाव से उपस्थित होकर पूरे मनोवेग व आस्था से सहभागिता प्रकट करता रहा है। संस्था सबको समान दृष्टि से संत कबीर के पथ पर चलने के लिए सदैव प्रेरित करता ...