शामली, सितम्बर 3 -- मंगलवार को शहर के विभिन्न स्थानों से मां शाकुंभरी देवी के दर्शनों के लिए पदयात्राएं रवाना हुई। इस दौरान बडी संख्या में श्रद्धालु मां के भजनों पर झूमते नाचते व जयकारे लगाते हुए रवाना हुए। पदयात्रा का जगह जगह स्वागत भी किया गया। मंगलवार को शहर से कई पदयात्राएं मां शाकुंभरी देवी के लिए रवाना हुई। शहर के माजरा रोड स्थित सिद्धपीठ मंदिर भाकूवाला से जय जगदंबे पद यात्रा संघ के नेतृत्व में मां शाकंभरी देवी के लिए पदयात्रा धूमधाम के साथ रवाना हुई। इससे पूर्व मंदिर में मां का झंडा पूजन व आरती का आयोजन किया गया। पूजा अर्चना पंडित कमलकांत पांडे ने संपन्न कराई। इसके बाद पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। पद यात्रा में श्रद्धालु हाथों में लाल झंडे लेकर मां शाकंभरी के दर्शनों के लिए भजनों पर झूमते हुए रवाना हुए। पद यात्रा मंदिर से प्रारंभ ...