सिद्धार्थ, जनवरी 22 -- इटवा। तराई के आंगन में ठंड का असर लगातार बना हुआ है। दिन में निकल रही धूप से लोगों को कुछ समय के लिए राहत जरूर मिल रही है, लेकिन रातें अब भी बेहद सर्द बनी हुई हैं। सुबह और देर शाम बढ़ रही गलन के कारण जनजीवन पूरी तरह सामान्य नहीं हो पा रहा है। ठंड के इस दोहरे असर से खासकर बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं।बुधवार की सुबह हल्के कोहरे के साथ शुरू हुई। हालांकि जैसे-जैसे दिन चढ़ा, मौसम साफ हो गया और तेज धूप निकल आई। धूप निकलते ही लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...