सिद्धार्थ, जुलाई 12 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शुक्रवार सुबह से ही आग उगलते सूरज ने दस्तक देकर लोगों को बेचैन कर दिया। ऐसी तेज धूप रही कि घर से बाहर जो भी निकला उसका सिर चकरा गया। ऊपर से उमस भरी गर्मी से आम जनजीवन बेहाल है। सूर्य की किरणों के निकलते ही शरीर का झुलसना शुरू हो जा रहा है। बारिश न होने से किसानों की भी चिंता बढ़ गई है। सुबह में निकली तेज धूप की तपिश बढ़ने से लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे। उमस व चिपचिपाहट भरी गर्मी से बचने के लिए तमाम प्रकार के जुगत लगाए जा रहे हैं। कूलर, एसी, पंखा का सहारा ले रहे हैं। धूप इतनी तेज हो रही है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जा रहा है। बच्चे स्कूल जाते व लौटते वक्त धूप से झुलस जा रहे हैं। इस बीच बिजली की आंखमिचौली भी लोगों की परेशानी को बढ़़ा रही है। दिन ही नहीं रात में भी बिजली गुल रहने से ल...