नई दिल्ली, जून 11 -- गर्मियों में जिस समस्या से महिलाएं और पुरुष सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं वह है टैनिंग। धूप से मिला कालापन सुंदरता को खराब करता है और अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो इससे निपटना बहुत मुश्किल हो जाता है। धूप के अलावा धूल-मिट्टी और गंदगी की वजह से स्किन पर कालापन दिखने लगता है और डेड स्किन जम जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप घर पर बने डी-टैन बॉडी वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां देखिए इसे कैसे बनाएं-घर पर डी-टैन बॉडी वॉश बनाने के लिए आपको चाहिए- - कॉफी - शहद - चीनी पाउडर - भुनी हुई हल्दी - नारियल का तेल - बॉडी वॉशकैसे बनाएं डी-टैन बॉडी वॉश इस वॉश को बनाने के लिए सबसे पहले तवा गर्म करें और उस पर हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से भून लें। जब हल्दी का रंग पीले से भूरा हो जाए तो आंच को बंद करें और फिर इसे एक प्लेट में निकाल ले...